लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रोजाना हो रहे सड़क हादसों को कम करने के लिए नए व्हीकल एक्ट को लागू कर दिया है। इस नियम के तहत ट्रैफिक पुलिस लगातार आम जनता के साथ योगी सरकार के मंत्री को भी ट्रैफिक नियम का पाठ पढ़ा रही है। हालांकि कुछ मंत्री ऐसे भी हैं जो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने में जुटे हुए हैं। ऐसा लगता है कानून तो इनके जेब में रुमाल की रखी हुई है। ऐसा ये इसलिए करते हैं कि इन्हें पता है सरकार तो इनकी है ऐसे में ट्रैफिक नियम को माने या ना माने क्या फर्क पड़ता है। बता दें आज ट्रैफिक नियम तोड़ने का जीता जागता सबूत हजरतगंज चैराहे पर देखने को मिला है। जहां ट्रैफिक पुलिस इतनी सख्ती के साथ सभी को नियमों को मानने के लिए मजबूर कर रही हैं। वहीं योगी के मंत्री अपनी दबंगई की वजह से उसे तोड़ते हुए नजर आए। आज अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख दिया। जानकारी के मुताबिक हजरतगंज चौराहे पर रेड लाइट होने के बाद भी मंत्री की गाड़ी फर्राटा भरते नजर आई। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने दरोगा को सही तरीके से ड्यूटी करने की नसीहत दे डाली। इसी तरह ट्रैफिक को लेकर सख्त नियम बनाए जाने के बाद परिवहन मंत्री अशोक कटियार ने लाइन में खड़े हो कल अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था। जब नियम का पालन बड़े-बड़े नेता, मंत्री नहीं कर रहे तो आम जनता से आप कैसी उम्मीद रखते हैं।
योगी के मंत्री ने उड़ाई ट्रैफिक नियम की धज्जियां, रोकने पर दरोगा को दी सही तरीके से ड्यूटी करने नसीहत
Loading...