ब्रेकिंग:

यूपी: 23 अगस्त से खुलेंगे जूनियर व 1 सितंबर प्राइमरी के स्कूल, छात्रों को लेकर दिए गए ये निर्देश

अशाेक यादव, लखनऊ।। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद एक फिर से राजधानी समेत प्रदेश भर के जूनियर और प्राइमरी विद्यालय खुलने जा रहे हैं। इस संबंध में विशेष सचिव शासन आरवी सिंह की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक 23 अगस्त से जूनियर कक्षा से आठ तक और एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक विद्यालय खुल जायेंगे।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि सभी बोर्डों के प्राथमिक स्कूल खुलेंगे, इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों में तैयारियां की समीक्षा करें, ताकि स्कूल खुलने के समय बच्चों को कोई दिक्क्त न होने पाये।

दरअसल प्रदेश में 16 अगस्त से ही माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसद क्षमता के साथ क्लास शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि प्राइमरी से लेकर माध्यमिक शिक्षा तक के संस्थान कोरोना संक्रमण बढ़ जाने के कारण होली के बाद बंद कर दिए गए थे। माध्यमिक शिक्षा के स्कूल पिछले वर्ष लाकडाउन के बाद अक्तूबर, 2020 और प्राइमरी व जूनियर के संस्थान इसी वर्ष फरवरी व मार्च में खोले गए थे, लेकिन कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के तेजी पकड़ते ही इन्हें बंद कर दिया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल खोले जाने के निर्देश पहले ही दिये थे। जिसके बाद बुधवार को शासन ने आदेश जारी कर किया है। राज्य सरकार ने इन संस्थानों में 50 फीसद क्षमता व दो पालियों में पढ़ाई करवाने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों में पर लागू होगा।

इन बातों का रखना होगा ध्यान

  • शिक्षक व कर्मचारियों को मास्क जरूरी
  • अभिभावक बच्चों को मास्क देकर स्कूल भेजें
  • शारीरिक दूरी का पालन जरूरी होगा
  • बच्चे एक दूसरे से कोई सामान नहीं ले सकेंगे
  • लंच ब्रेक भी नहीं दिया जायेगा।
Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com