ब्रेकिंग:

यूपी: 1716 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई टीजीटी परीक्षा, अंबेडकरनगर जिले में हुआ पेपर लीक

लखनऊ। राजधानी के 14 केन्द्र व प्रदेश भर के 1716 परीक्षा केन्द्रों पर ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर का आयोजन शनिवार को किया गया। दो दिनों तक होने वाली इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी कॉलेजों कुल 12,603 पदों पर भर्ती की जानी है। इस परीक्षा में कुल 7 लाख 10 हजार 854 परीक्षार्थी शामिल होने थे, लेकिन काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने पहले ही दिन परीक्षा छोड़ दी है।

वहीं राजधानी में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कुल 14 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें पहली पाली में तीन हजार 363 परीक्षार्थी शामिल होने थे, लेकिन इसमें 589 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में कुल 6 हजार 94 परीक्षार्थी शामिल होने थे इसमें 1121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह से दोनो पालियो में 1710 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है।

अंबेडकरनगर जिले में आयोजित टीजीटी की परीक्षा में पेपर लीक होने की आशंका पर एसटीएफ की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल का कहना है कि जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, टीजीटी परीक्षा में पेपर विलंब से मिलने को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामें की भी सूचना आयी।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com