ब्रेकिंग:

यूपी: सीएम योगी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का किया हवाई सर्वे, बांटी राहत सामग्री

अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के बाद आज सुबह गाजीपुर जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। इस दौरान सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद अधिकारियों से बाढ़ को लेकर चर्चा किया और लोगों को समय से राहत पहुंचने के लिए निर्देश दिया साथ ही उनके रहने और खाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने की भी अपेक्षा जताई। जिस पर वहां मौजूद अधिकारियों ने उनको पूरा भरोसा दिया।

इसके बाद सीएम योगी ने गहमर इंटर कॉलेज, गाजीपुर में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटा और जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बाढ़ से निपटने को लेकर होने वाली तैयारियों पर चर्चा किया। इसके साथ ही प्रशासन की जरूरतों पर भी सीएम ने हर प्रकार की सहायता का भरोसा जताया।

कोरोना संकट के बीच बीच बाढ़ आने से मुख्यमंत्री योगी प्रदेश में राहत और बचाव के साथ ही बाढ़ राहत सामग्री और बसेरों पर विशेष निगरानी रख रहे हैं। इससे पूर्व गुरुवार की रात उन्‍होंने वाराणसी में भी केंद्रों का दौरा कर लोगों से बातचीत की थी।

Loading...

Check Also

समाजवादी पार्टी, जम्मू और कश्मीर के महासचिव (संगठन) डॉ. फैयाज अहमद भट ने श्री राजपाल सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर, डॉ. फैयाज अहमद भट ने समाजवादी पार्टी के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com