अशाेक यादव, लखनऊ। सीएम योगी ने आज लखनऊ में छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे। इस दौरान योगी ने कहा कि कोरोना के समय देखा कि तकनीक का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व है। तब हमने तय किया कि राज्य के 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट देने की सुविधा से जोड़ेंगे।
इस दौरान सीएम ने बिना नाम लिए अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि एक परिवार भर्ती के नाम पर वसूली करता। पहले सरकारी नियुक्तियां में भाई-भतीजावाद होता था। नौकरी निकलते ही एक खानदान, वंश के लोग वसूली पर निकल पड़ते थे।
यूपी के सीएम योगी आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए।