ब्रेकिंग:

यूपी: सांसदों को बांटी गई योगी सरकार की उपलब्धियों वाली किताब, कहा- गांव-गांव करो बखान

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखतो हुए भाजपा ने सभी सांसदों को योगी सरकार की उपलब्धियों के संबंध में पुस्तकें दे दी गयी हैं।

एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत स्थानीय शिल्पियों द्वारा निर्मित एक बैग में दी गयीं ये पुस्तकें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कृतित्व और व्यक्तित्व, राज्य सरकार के लगभग 52 महीनों के कार्यकाल में जन कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों, उनके सफल क्रियान्वयन और उपलब्धियों को दर्शा रही हैं। इनमें एक पुस्तक एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के संबंध में भी है।

ओडीओपी में हर जिले की खातिर कुछ न कुछ जरूर है जो वहां के निवासियों को प्रभावित करता है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर सरकार और भाजपा संगठन दोनों की मंशा है कि सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ विभिन्न्न कल्याणकारी योजनाओं और उनसे लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति पहुंचाने में सांसदों, विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो।

इसी दिशा में सभी सांसदों को उपलब्धियों की पुस्तिका भेंट की गयी जिससे वे योगी सरकार के कार्यों को गांव-गांव और नगर-नगर आम जन तक पहुंचा सकें। प्रवक्ता का कहना है कि हाल ही में अनेक मौकों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी योगी सरकार की प्रशंसा की और विशेषकर कोविड काल में जनता के प्रति सेवा भाव को उन्होंने एक उदाहरण बताया था।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com