लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में कुल 21 लाख 39 हजार 811 पंजीकृत बेरोजगार हैं. विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य दीपक सिंह के सवाल पर राज्य के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में गत 30 जून तक पंजीकृत बेरोजगारों की कुल संख्या 21 लाख 38 हजार 811 है. राज्य सरकार निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की उपलब्धता के मद्देनजर सेवायोजन कार्यालयों द्वारा रोजगार मेलों के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करा रही है.
33 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी- सरकार
उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में पद सीमित हैं, जबकि निजी क्षेत्र में इनकी खासी संख्या है. प्रदेश सरकार ने इस साल फरवरी में इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की और चार महीने के अंदर ही सूबे में 60 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की शुरुआत भी हो गई है. हालात अनुकूल रहे, तो हम 33 लाख लोगों को नौकरी देंगे. प्रश्नकर्ता सदस्य दीपक सिंह ने पूरक प्रश्न करते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या करीब पांच करोड़ है, मंत्री ने उनका आंकड़ा नहीं बताया है. इसके अलावा बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणापत्र में 90 दिन के अंदर लाखों लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ.
अध्यापक व पुलिस की जल्द होगी भर्ती
इस पर नेता सदन उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा विभाग में 68 हजार शिक्षकों तथा माध्यमिक शिक्षा के 12 हजार अध्यापकों की भर्ती कर रही है. पुलिस में भी जल्द ही भर्तियां होंगी. हालांकि दीपक सिंह सरकार के इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और सदन से बाहर चले गए.