ब्रेकिंग:

यूपी सरकार ने लिया कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का फैसला, अब सिर्फ रविवार को साप्ताहिक बंदी

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना संक्रमण के प्रकोप के न्यूनतम होने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है जिसके चलते अब रविवार को छोड़ कर अन्य दिनो सुबह छह बजे से रात दस बजे तक कोरोना प्रोटोकाल के साथ सामान्य गतिविधियां जारी रहेंगी।

राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को सभी जिला एवं मंडल प्रमुखों को जारी आदेश में कहा कि 14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक मास्क,सोशल डिस्टेसिंग और सेनेटाइजर की बाध्यता के साथ सुबह छह बजे से रात दस बजे तक सभी गतिविधियां सामान्य रूप से चलायी जायेंगी।

अब तक साप्ताहिक बंदी शनिवार और रविवार को थी। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com