ब्रेकिंग:

यूपी सरकार का दावा: कोविड पर प्रभावी नियंत्रण, 24 घंटों में 69 जिलों में एक भी मरीज नहीं

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण होने का दावा करते हुए कहा है कि पर्याप्त निगरानी और परीक्षण की कारगर रणनीति के परिणाम स्वरूप कोरोना काबू में है। राज्य सरकार ने रविवार को एक बयान में कहा कि जनसंख्या के आधार पर देश के सबसे बड़े राज्य के 42 जिलों में पिछले 24 घंटों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। जबकि 17 जिलों में अब सिर्फ एक-एक मरीज ही उपचाराधीन हैं।

सरकार का दावा है कि पिछले 24 घंटों में हुई 73 हजार 204 सैम्पल की जांच में 69 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया।
केवल छह जिलों में कुल 11 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में नौ संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए। राज्य में रविवार तक कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 85 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 216 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। टीकाकरण के मामले में भी उत्तर प्रदेश बेहतर प्रदर्शन का सरकार ने दावा किया है।

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 13 करोड़ 29 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। इसमें 9.91 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 3.38 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की दोनो डोज देकर कोविड सुरक्षा कवर प्रदान किया जा चुका है।

इस क्रम में टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 67 फीसदी से अधिक लोगों ने पहली डोज प्राप्त कर ली है। मुख्यमंत्री के निर्देशानसार प्रदेश में कार्यरत 73000 से अधिक निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है जिससे कोरोना की किसी भी आशंका को जड़ से नियंत्रण कर लिया जाए।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com