ब्रेकिंग:

यूपी सतर्कता अधिष्ठान ने मांगा पूर्व सचिव की संपत्तियों का ब्यौरा

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान ने बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव संजय सिन्हा व उनके परिवारीजनों की संपत्तियों का ब्योरा मांगा है। विभाग ने लखनऊ, प्रयाग राज और वाराणसी के नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सम्पत्तियों का विवरण मांगा है। संजय सिन्हा के अलावा उनकी पत्नी मिताली और पुत्री एना के नाम दर्ज संपत्तियों का भी ब्योरा मांगा गया है।

पांच दिनों के अंदर उनकी संपत्तियों का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा गया है। संजय सिन्हा का फ्लैट संख्या 301 बरसाना अपार्टमेंट माधो कुंज प्रयागराज, फ्लैट नम्बर 71 सातवां तल स्वास्तिक मंगोलिया अपार्टमेंट 15/17 कमला नेहरू नगर में मिला है। इसके अलावा लखनऊ, प्रयागराज व वाराणसी में भी उनकी सम्पत्तियां तलाशी जा रही हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवामण्डल के तत्कालीन प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष राम जतन यादव की सम्पत्तियों का भी ब्योरा मांगा गया है।

इनकी पत्नी किरन यादव, पुत्र अंशुले, पुत्री अंशुलिता, बहु बंदना यादव के नाम नगर निगम व एलडीए में दर्ज आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियों का ब्योरा मांगा गया है। इनका एक मकान 4/62 विराटखण्ड गोमतीनगर में मिला है। इनकी सम्पत्तियों का ब्योरा भी लखनऊ के अलावा गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, नोएडा व गाजियाबाद में तलाशी जा रही हैं।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com