अशाेक यादव, लखनऊ।आज गृहमंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के दौर पर रहेंगे और शामली और मेरठ में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे। इसके साथ ही अमित शाह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक और मंथन करेंगे। सीएम योगी भी अलीगढ़ और बुलंदशहर का आज दौरा करेंगे।
वहीं योगी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर-घर जाकर वोट की अपील भी करेंगे। तो वहीं बिजनौर और गजरौला का मोर्चा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संभालेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति तैयार करेंगे। योगी आज दोपहर 12.30 बजे अलीगढ़ के रघुनाथ पैलेस और जीटी रोड में घर-घर संपर्क करते हुए चुनाव प्रचार करेंगे।
इसके साथ ही सीएम योगी बीजेपी के प्रचार रथों को रवाना करेंगे। बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान के लिए आज सुबह 9:30 बजे लखनऊ में योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से प्रचार रथों को रवाना करेंगे।