ब्रेकिंग:

यूपी विधानसभा चुनाव में एक साथ दिख सकती है चाचा-भतीजे की जोड़ी

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में चाचा-भतीजे के गठबंधन की चर्चाओं पर अब विराम लग गया है। चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है।

बुधवार को अपने गृह जनपद इटावा में अखिलेश ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से गठबंधन का ऐलान किया है। सपा प्रमुख ने कहा कि आगामी चुनाव सभी छोटे और क्षेत्रीय दलों के साथ चाचा के दल से भी हमारी पार्टी का गठबंधन होगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा शिवपाल का पूरा सम्मान किया जाएगा। हम ज्यादा से ज्यादा चाचा का सम्मान करेंगे। बीजेपी सरकार में महगांई से जनता परेशान है, हर चीज में महंगाई है। किसानों से लेकर नौजवानों तक सब परेशान है, ये सरकार किसानों को खाद तक नहीं दे पा रही है।

सपा सरकार के कामों का उद्घाटन कर रहे हैं, मुख्यमंत्री योगी। इसके साथ ही लखीमपुर की घटना पर कहा कि सरकार के लोग किसानों को गाड़ियों के नीचे कुचल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखीमपुर घटना में मारे गए किसानों की याद में समाजवादी पार्टी स्मृति दिवस मनाएगी। सपा का हर कार्यकर्ता मृतक किसानों की याद में एक दीपक जलायेगा।

दरअसल, यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के गठबंधन को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा बनी थी कि सपा और प्रसपा के बीच गठबंधन का ऐलान कब होगा।

ऐसे में दीपावली के त्यौहार में अपने गृह जनपद पहुंचे सपा प्रमुख ने इसका ऐलान करके इन चर्चाओं पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। हालांकि दोनों ही पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले इस बात पर पूरी तरह से खुलकर नहीं बोल रहे थे। वहीं, राजनीतिक विशेषज्ञ इस गठबंधन के ऐलान शिवपाल यादव को दीपावली का बड़ा तोहफा बता रहे हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com