ब्रेकिंग:

यूपी: रेल यात्रियों की खुशखबरी, लखनऊ से दिल्ली तेजस ट्रेन संचालन कल से शुरू

अशाेक यादव, लखनऊ। देश की पहली कार्पोरेट ट्रेन तेजस का संचालन कोविड-19 के बाद एक बार ​फिर से शुरु होने जा रहा है। कल यानि शनिवार से यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली और नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन के बीच चलेगी। दिल्ली आवागमन करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी व राहत भरी खबर है।

बता दें कि कोरोना काल के दौरान 4 अप्रैल से बंद चल रही थी। यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुये आईआरसीटीसी ने ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था। कोविड-19 पर अंकुश लगने व यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुये 7 अगस्त से फिर संचालन शुरु हो गया है।

ये ट्रेन सप्ताह में चार दिन शनिवार, रविवार, सोमवार और शुक्रवार लखनऊ जंक्शन से ट्रेन नंबर 82501 सुबह 6.10 बजे रवाना होकर दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 82502 नई दिल्ली से तेजस एक्सप्रेस दोपहर 03.40 बजे चलकर रात 10.05 बजे लखनऊ आएगी।

यात्रियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। वहीं यात्रियों पहले की तरह खानपान की सभी सुविधाएं मिलेंगी। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच सवा छह घंटे का सफर होगा। आने वाले दिनों में सीटों की मांग बढ़ेगी। यह जानकारी आईआरसीटीसी के प्रबंधक आनन्द सरोज पांडेय ने दी।

7 अगस्त को तेजस की चेयरकार में 401 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 35 सीटें खाली हैं। जबकि इसके आगे की तारीखों में आठ अगस्त को चेयरकार व एग्जीक्यूटिव में क्रमश: 349 व 36 सीटें, 9 अगस्त को 574 व 45 सीटें, 10 अगस्त को 621 व 50 और 14 को अगस्त को 621 व 49 सीटें रिक्त हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सीटों की बिक्री में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होगी।

तेजस में यात्रियों की घटती संख्या की वजह तीन बार ट्रेन बंद हो चुकी। 4 अगस्त 2019 को तेजस शुरू हुई। कोविड की वजह से 19 मार्च 2020 को पहली बार ट्रेन बंद हुई। फिर 23 नंबर 2020 को बंद हुई। इसके बाद 4 अप्रैल 2021 को तीसरी बार ट्रेन बंद हुई। अब चौथी पर तेजस का संचालन 7 अगस्त 2021 से शुरु किया गया।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com