अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विकास को बढ़-चढ़कर दिखाने के फेर में अफसरों ने कोलकाता के फ्लाईओवर और विदेशों की तस्वीरें विज्ञापन में प्रकाशित करवा डालीं। जिस अंग्रेजी अखबार ने यह विज्ञापन प्रकाशित किया, उसने तो माफी मांगते हुए डिजीटल प्लेटफार्म से सारा विज्ञापन हटा दिया, लेकिन कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर सरकार पर तीखे हमले किए। उधर, सरकार से लेकर भाजपा तक ने इस मामले में चुप्पी साध ली है।
एक अंग्रेजी अखबार में कई पेज का यह विज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के साथ दिया गया है। एक पेज में कोलकाता के फ्लाईओवर की तस्वीर लगी है, जिसमें बाकायदा पीली टैक्सियां दिखाई दे रही हैं।
इसके अलावा कई फैक्ट्रियों व भवनों की कई ऐसी तस्वीरें हैं, जिन्हें विदेशों की बताया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के सांसद व उप्र प्रभारी संजय सिंह ने इस विज्ञापन की तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर करते हुए सरकार पर तंज कसा है।
तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल राॅय ने सोशल मीडिया पर लिखा की श्री नरेंद्र मेादी अपनी पार्टी को बचाने के लिए इतने लाचार हैं कि सीएम बदलने के अलावा उन्हें विकास और बुनियादी ढांचे की तस्वीरों के लिए ममता बनर्जी सरकार के कार्यों का भी सहारा लेना पड़ रहा है।
विज्ञापन प्रकाशित करने वाले अंग्रेजी अखबार ने भले ही अपनी भूल स्वीकार कर ली हो, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार या भाजपा के किसी भी प्रवक्ता की ओर से अभी तक इस मामले में पक्ष नहीं रखा गया है। न ही इस गलती के लिए किसी को जिम्मेदार बताया गया है।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इस विज्ञापन की खासी फजीहत हो रही है। ट्वीटर यूजर्स ने अंग्रेजी अखबार से लेकर प्रदेश सरकार तक की जमकर खिंचाई की है।