अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना जांच और टीकाकरण के मामले में देश में अव्वल उत्तर प्रदेश में 71.39 फीसदी पात्र आबादी को कोविड टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 की बैठक में रविवार को कहा कि टीके की दोनों खुराक पाने वालों की संख्या सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में है।
यहां चार करोड़ 27 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया गया है। वहीं, 10 करोड़ 52 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी की लगभग 71.39 फीसदी से अधिक है।
इस प्रकार प्रदेश में अब तक 14 करोड़ 79 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण को और तेज करने के लिए ठोस प्रयास की जरूरत है।
अब तक पहली डोज न पाने लेने वालों की अलग सूची तैयार कराई जाए। साथ ही जिनका दूसरा डोज ओवरड्यू हो गया हो उनकी पृथक सूची बनाई जाए। इसके अलावा दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित, वृद्ध जनों से संपर्क कर उनका टीकाकरण कराएं। सीएमओ स्तर से ग्राम प्रधानों, पार्षदों का सहयोग लिया जाए।
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में महामारी पूरी तरह नियंत्रित है। बीते 24 घंटों में हुई 1 लाख 20 हजार 807 सैम्पल की जांच में कुल 10 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में आठ संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 102 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 313 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है।