लखनऊ : यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यूपी सरकार से दो हफ्ते में जवाब तलब किया है. इस मामले की अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद होगी. जनहित याचिका में राज्य में 1 हजार से ज्यादा एनकाउंटर में जांच की मांग की गई है. जनहित याचिका में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से ऑपरेशन ऑल आउट के तहत कई फर्जी एनकाउंटर को भी अंजाम दिया गया है.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा इसकी सुनवाई कर रहे
इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ कर रहे हैं. जनहित याचिका पिपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी (PUCL) NGO की तरफ से दायर की गई है.58 लोगों की भी जान गई है
PUCL की तरफ से संजय पारिख कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने कोर्ट में कहा कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में 500 एनकाउंटर को अंजाम दिया गया है. एनकाउंटर के दौरान 58 आम नागरिकों की भी जान गई है.