ब्रेकिंग:

यूपी में हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है। सभी को जनवरी में कोरोना टीकाकरण के अभियान के शुरुआत में पहली डोज लगी थी। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को भी एक और मौका देते हुए वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि लगभग सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की प्रथम डोज देने का काम लगभग पूरा हो चुका है। शेष फ्रंट लाइन वर्कर्स को 22 फरवरी तथा एक आखिरी अवसर देते हुए द्वितीय ‘मॉप अप राउण्ड’ में 25 फरवरी को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को  वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

राज्य में कोरोना की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 104 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 2521 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 647 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी 98.1 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 165 और अब तक 5 लाख 91 हजार 359 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4499 लोग और अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 035 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1 लाख 85 हजार 364 क्षेत्रों में 5 लाख 11 हजार 526 टीम दिवस के माध्यम से 3 करोड़ 14 लाख 67 हजार 407 घरों के 15 करोड़ 28 लाख 08 हजार 232 जनसंख्या का सवेर्क्षण किया गया है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com