अशाेक यादव, लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1.51 लाख सैंपल की जांच की गई है। जिसमें कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कल तक कुल 8.49 करोड़ सैंपल की जांच की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सात और अब तक कुल 16.87 लाख लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 92 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 7.75 लाख डोज दी गई।
प्रदेश में कल तक पहली डोज 10.03 करोड़ और दूसरी डोज 3.58 करोड़ लगाई गई हैं। कल तक कुल 13.61 करोड़ कोविड डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें।