ब्रेकिंग:

यूपी में हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा कोरोना, एक दिन में 3290 नए पॉजिटिव मिले, 14 की मौत

अशाेक यादव, लखनऊ।  देश के अन्य राज्यों की भांति यूपी में भी कोरोना के संक्रमण बढ़ रहा है। शनिवार को नए मिले केसों की संख्या 3290 पहुंच गई जबकि शुक्रवार को 2967 नए केस मिले थे। यह कल की अपेक्षा 323 केस अधिक है। गनीमत यही रही कि बीते कल की अपेक्षा आज कोरोना से मरने वालों की संख्या कम रही।

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना से 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि आज यह संख्या 14 थी। प्रदेश में जिले स्तर पर चिन्हित संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में राजधानी लखनऊ अब भी शीर्ष पर बना हुआ है। शनिवार को प्रदेश में मिले कुल नए केसों में से करीब एक तिहाई अर्थात 1041 केस लखनऊ में मिले हैं। इसी प्रकर से इस जिले में बीते 24 घंटे के दौरान अन्य जिलों की अपेक्षा सर्वाधिक 06 मौतें भी हुई हैं। 

इस बीच अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,66,110 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें से 76000 आईटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई है। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 3,52,36,205 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से ठीक होने के कारण 750 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक 6,05,077 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 16,496 कोरोना के एक्टिव मामले में से 8,933 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों 383 मरीज अपना इलाज करा रहे है, इसके अतिरिक्त एल-1, एल-2 सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज करा रहे है। 

उन्होंने कोरोना के संक्रमण में तेजी से हो रही वृद्धि का हवाला देते हुए लोगों से अपील की कि वे अपने हाथ को साबुन-पानी से धोते रहें। ध्यान रहे  हाथ को धोते समय कम से कम 30 सेकण्ड तक धोते रहें जिससे विषाणु नष्ट हो जाएं। साथ ही लोगों से एक़-दूसरे के बीच दो गज की दूरी बनाए रखने,  भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने तथा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क जरूर लगाने की भी अपील की है। 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने लोगों से यह भी अपील की है वे घर के बड़े-बुजुर्ग का टीकाकरण अवश्य कराएं। यह भी कहा है कि 45 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति टीकाकरण करा सकते हैं। सरकारी केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन निःशुल्क किया जा रहा है, अगर प्राइवेट चिकित्सालय में जाएंगे तो एक डोज का 250 रूपये भुगतान करना होगा।

उन्होंने बताया कि अब तक 53,67,043 लोगों को पहली डोज लगाई गई है तथा 10,61,184 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। कुल मिलाकर कल तक 64,28,227 वैक्सीनेशन की डोज लगाई जा चुकी हैं। कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य सोमवार से शनिवार तक निरन्तर किया जा रहा है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com