अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3121 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 600 मामले गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। राज्य के मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 8224 हैं।
नमें 47 को स्वस्थ होने पर गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जबकि मेरठ में एक मरीज की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में 408, मेरठ में 401, गाजियाबाद में 382, वाराणसी में 126, मुरादाबाद में 111, प्रयागराज में 128, कानपुर में 85 और मथुरा में 47 नये मामले मिले हैं।
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि जो संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं, वे होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करें। आवश्यकता होने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार के घबराने या भयभीत होने की आवश्यता नही है।
अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से कहा कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर लें। उन्होंने कहा कि कोविड के नये मरीजों की स्थिति अस्पताल में भर्ती करने लायक नहीं होने के कारण घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ सावधान रहते हुये हर प्रकार के एहतियात बरतने की जरूरत है।
देश में कोरोना वायरस के एक दिन में आने वाले मामले, 214 दिनों बाद एक लाख से अधिक दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 3,52,26,386 हो गयी है। इनमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से ओमीक्रोन स्वरूप के 3,007 मामले भी शामिल हैं।