ब्रेकिंग:

यूपी में मिला कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का तीसरा केस, अमेरिका से लौटी युवती हुई पॉजिटिव

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का तीसरा केस रायबरेली में मिला है। मरीज अमेरिका से लौटी क युवती है। बता दें, युवती का कोरोना सैंपल 19 दिसंबर को ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा गया था। जैसे ही महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

महिला की बात करें तो उसकी स्थिति अभी सामान्य है और स्वास्थ्य विभाग उस पर नजर बनाए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ओमिक्रॉन के नए केस पर लगातार नजर बनी है।

बताते चलें कि रायबरेली ओमिक्रॉन की मरीज से पहले 17 दिसंबर की शाम गाजियाबाद में नेहरू नगर इलाके के बुजुर्ग दंपति ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले थे। वो महाराष्ट्र के कई शहरों में घूमने के बाद जयपुर गए और वहां से 29 नवंबर को गाजियाबाद लौटे थे। इस दौरान तबीयत खराब होने पर और ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के जीनोम सैंपल जांच के लिए भेजा था।

भारत में अभी तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या देश छोड़कर चले गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सबसे अधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए।

Loading...

Check Also

“राष्ट्रीय एकता दिवस” पर अधिकारी क्लब से आकाश गंगा तक एकता दौड़ आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मंगलवार 29 अक्टूबर,2023 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com