ब्रेकिंग:

यूपी में बेहतर हो रही कोरोना की स्थिति, 24 घंटे में 728 नए मामले आए सामने

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में दिन पर दिन कमी आती दिख रही है। कोरोना के सक्रिय मामलों में भी पहले से कमी आई है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 728 नए मामले मिले हैं।

प्रदेश में इस समय 13316 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से अब तक पांच लाख 65 हजार 731 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

यूपी में एक दिन पहले एक लाख 29 हजार 111 सैंपल्स की जांच की गई थी। अब तक प्रदेश में करीब दो करोड़ 42 लाख 16 हजार 483 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में वक्सीनेशन को लेकर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि शनिवार को लखनऊ जनपद में छह जगह वैक्सीन का ड्राई रन किया गया और तैयारी की समीक्षा की गई।

उन्होंने बताया कि पांच जनवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों में छह-छह स्थानों पर ड्राई रन किया जाएगा। इन छह सथानों में से तीन शहरी और तीन ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे।  

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com