अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी समेत उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। यहां, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों बादल छाए हुए हैं। कहीं पर तेज हवा तो कहीं हल्की बारिश से गलन बरकरार है। वहीं, बदले मौसम के मिजाज के साथ कई जिलों में तेज हवा ने भी ठंड को बढ़ा दिया है।
मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया गया है कि रविवार को भी अधिकांश जगहों पर हल्की या तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। लखनऊ में आंचलिक मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा।
मेरठ और आसपास के जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मुजफ्फरनगर में बारिश से सर्दी बढ़ गई है। बारिश से दैनिक कार्य प्रभावित हुए हैं और फसलों पर भी प्रभाव पड़ा है। बारिश से गन्ने की पेराई बंद हो गई है, जिससे गलन बढ़ी है। बरेली में हल्की बारिश हो रही है तो पीलीभीत व बदायूं में बादल छाए हुए हैं। शाहजहांपुर में मौसम खुला है। मुरादाबाद और आसपास बूंदाबांदी हो रही है, गलन बरकरार है। बादल छाए हैं, अभी तक धूप नहीं निकली है। यहां का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस है।
कानपुर में भी तेज हवा के साथ बारिश ने गलन को बढ़ा दिया है। ब्रज क्षेत्र में भी मौसम बदला है। यहां के कई जिलों में बूंदाबांदी तो कहीं पर तेज बारिश हो रही है। ताजनगरी आगरा में बूंदाबांदी हो रही है। कासगंज, एटा व मैनपुरी में तेज बारिश हो रही है। मथुरा और फिरोजाबाद में बूंदाबांदी हो रही है। कृषि के जानकारों के मुताबिक बरसात से गेहूं, चना की फसल में लाभ होने की संभावना है।