ब्रेकिंग:

यूपी में फिर बढ़ने लगा कोरोना? 24 घंटे में 128 नए मामले आए सामने

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 128 नए मामले आए हैं और राज्य में   एक्टिव मामलों की संख्या 2017 है, जिसमें 685 लोग होम आइसोलेशन में हैं। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश कोरोना के मामले कल के मुकाबले कुछ बढ़े हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4,220 लोगों ने तथा अब तक कुल 5,87,070 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। निजी चिकित्सालयों में 124 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 139 तथा अब तक 5,93,288 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,842 क्षेत्रों में 5,12,181 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,92,790 घरों के 15,29,13,284 जनसंख्या का सवेर्क्षण किया गया है।

अपर मुख्य सचिव प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 13 मार्च से 27 मार्च, 2021 से फिर से फोकस टेस्टिंग का अभियान चलाया जायेगा।  प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है। इसके अलावा 45 से 60 वर्ष की आयु वाले लोग जो पहले से चिन्हित बीमारियों से ग्रसित है, उनका भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि 2300 केन्द्रों से अधिक में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है और आज अपरान्ह 03 बजे तक 60 हजार से अधिक लोगो को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।  उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन कर्मियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को मिलाकर 19 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। 

अपर मुख्य सचिव प्रसाद ने बताया कि सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में रूपये 250 प्रति डोज नियत की गयी है और जो इससे अधिक पैसा मांगते है तो, जिले के सीएमओ को सूचित करे। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपना निशुल्क वैक्सीनेशन करा सकता है। 

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए निर्धारित वेबसाइट पर जाकर अपना स्लॉट बुक करा सकते है अथवा निकट के सीएचसी, पीएचसी पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते है। केन्द्र पर सीधे आने वालो की स्लॉट की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिला अस्पतालों में तथा मेडिकल कॉलेजों में सोमवार से शनिवार तक तथा सीएचसी, पीएससी केन्द्रों पर सोमवार, गुरूवार और शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव प्रसाद ने बताया कि अन्य प्रदेशों में कोविड संक्रमण के केस बढ़ रहे है। इसलिए सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com