ब्रेकिंग:

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 103 नये मामले, राज्य में रिकवरी 98 प्रतिशत

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 103 नये मामले आये हैं और राज्य में इससे रिकवरी का प्रतिशत अब 98 से अधिक हो गया है। राज्य के सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने आज शाम यहां लोक भवन में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 1,21,440 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 2,95,61,480 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 103 नये मामले आये हैं और राज्य में इससे रिकवरी का प्रतिशत अब 98 से अधिक हो गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 156 तथा अब तक 5,90,448 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,179 क्षेत्रों में 5,11,270 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,57,411 घरों के 15,27,66,050 जनसंख्या का सवेर्क्षण किया गया है।

नवनीत सहगल ने बताया कि 8.9 लाख स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है।

15 एवं 16 फरवरी को वैक्सीन के लिए चिन्हित लोगों को दो दिन पूर्व ही सूचित करने के निदेर्श मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये हैं, जिससे कि सम्बंधित कमीर् समय से पहुंचकर वैक्सीन की डोज लगवा सके।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस का नया प्रयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहुंच कर उनका हालचाल लेते हुए कोविड संक्रमण की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 2.95 करोड़ से अधिक कोविड-19 के टेस्ट तथा 15.27 करोड़ से अधिक व्यक्तियों से सम्पर्क कर कोविड संक्रमण की जानकारी ली गयी है।

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निदेर्शन में प्रदेश सरकार के कोविड संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण की कार्ययोजना कारगर सिद्ध हो रही है। प्रदेश में सर्विलांस, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग व एग्रेसिव टेस्टिंग से कोविड नियंत्रण में सफलता मिली है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com