अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के महंगी बिजली के आरोप को बेबुनियाद ठहराते हुये उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राज्य में पिछले तीन सालों में बिजली दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी। साथ ही बगैर भेदभाव के सभी जिलों को समान बिजली की आपूर्ति की गयी।
शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि महंगी बिजली का आरोप लगा रही सपा ने अपने पांच सालों में बिजली दरों में 60.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी की और सिर्फ पांच जिलों को बिजली दी।
उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार में तीन सालों से बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। जबकि बगैर भेदभाव 75 जिलों को समान बिजली व गांवों को 54 प्रतिशत ज्यादा बिजली मिली।