अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में गेहूं की कटाई अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन शासन के निर्देश पर 88 क्रय केंद्र गेहूं की खरीद के लिए तैयार हैं। 1975 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक अप्रैल से शुरू गेहूं खरीद का सिलसिला 15 जून तक चलेगा। सरकार ने इस बार गेहूं खरीद के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया बल्कि जब तक जितने किसान क्रय केंद्र पर अपना गेहूं लेकर आएंगे, खरीद की जाएगी।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 44 और क्रय केंद्र बनाने के लिए अनुमोदन की प्रक्रिया चल रही है। जिले जल्द ही डीएम के विजयेंद्र पांडियन से स्वीकृति मिल जाने की उम्मीद है। गेहूं खरीद में गेहूं की बोरियों की समस्या नहीं आएगी।
फिलहाल सभी क्रय केन्द्रों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती हो गई है। सभी क्रय केंद्रों पर 02 इलेक्ट्रानिक कॉटा , 01 नमी मापक यंत्र , 01 छलना , 01 विनोईग फैन का इंतजाम किया गया है।
बोरियों का संकट न आए इसलिए शासन स्तर पर पहले ही तैयारियां की गई है। इस कड़ी में यह भी निर्णय लिया गया है कि जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय से संबंद्ध कोटेदारों से भी जूट की बोरिया 22 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से खरीदी जाएगी।
इस बोरियों पर नए मार्का लगा कर गेहूं खरीद में इस्तेमाल किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह कहते हैं कि कोटेदारों से बोरियां खरीदने का सिलसिला पहले ही शुरू कर दिया गया है जिसमें उनका सहयोग मिल रहा है।
जिला विपणन अधिकारी राकेश मोहन पाण्डेय ने बताया कि नियमानुसार गेहूं खरीद के बाद धनराशि सीधे किसान के खाते में 72 घंटे की अवधि में भेजी जाएगी। इसके लिए जरुरी है कि किसान गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण कराते समय आधार खाते और बैंक का डिटेल सावधानी के साथ भरें। ताकि पीएफएमएस पोर्टल से भुगतान में नाम के अक्षर में बदलाव, आईएसएस कोड, ब्रांच का नाम, आधार नम्बर भरने में कोई ऋटी न हो।
एसडीएम द्वारा किसानों द्वारा बोए गए रकबे का सत्यापन खतौनी से और कृषक के नाम मिसमैच का सत्यापन आनलाईन पोर्टल करेंगे। इसके लिए डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल होगा। मण्डी में स्थापित क्रय केन्द्रों पर जनपद का कोई भी किसान अपना गेहूं ले जाकर बेच सकेगा । मण्डी स्थल से बाहर के क्रय केन्द्रों का राजस्व ग्रामों से सम्बद्धीकरण है। क्रय केन्द्रों से सम्बद्धीकरण राजस्व ग्रामों के किसानों से ही खरीद सुनिश्चित की जाएगी।
प्रत्येक क्रय केंद्र रविवार और राजप्रत्रित अवकाश को छोड़ रह दिन खुलेगा।किसानों के लिए पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए। वर्षा व प्राकृतिक आपदाओं से गेहूं बचाव के लिए त्रिपाल, क्रेटस का इंतजाम रहेगा।
-सभी क्रय केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे
-खाद्य विभाग के पोर्टल www.fsc.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य
-इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ परचेज मशीन के माध्यम से गेहूं खरीद की जाएगी।