ब्रेकिंग:

यूपी में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के करीब

अशाेक यादव, लखनऊ। चुनावी बुखार में जकड़ चुके उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार रही वैश्विक महामारी कोविड -19 से ग्रसित मरीजों की संख्या एक लाख का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच चुकी है।

शुक्रवार को आयी रिपोर्ट की तुलना में आज हालांकि नये मरीजों की संख्या में मामूली कमी आयी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 15 हजार 795 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान दो लाख 58 हजार 904 नमूनों की जांच की गयी है।

राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 95 हजार 148 हो चुकी है। लखनऊ में सबसे ज्यादा 2769 नये मामले प्रकाश में आये हैं वहीं नोएडा में 1873,गाजियाबाद में 1371 और मेरठ में 1135 नये मरीजों की पहचान की गयी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 5031 लोग कोरोना से निजात पाये है। प्रदेश में शुक्रवार को 24 लाख 77 हजार 688 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गयी है। 18 वर्ष से अधिक 13 करोड़ 63 लाख 37 हजार 212 लोग कोविड की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि आठ करोड़ 45 लाख तीन हजार 536 को दूसरी डोज भी लग चुकी है।

उन्होने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 47,25,939 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 33.72 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अब तक 3,30,142 प्रीकॉशन डोज दी गयी है।

प्रसाद ने बताया कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com