अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में कोरोना सैंपलिंग की संख्या में तेज उछाल आया है। एक दिन पहले तक 1.43 लाख ही सैंपलिंग हुई थी। पिछले चौबीस घंटे में 1.61 लाख सैंपल की जांच की गई। इनमें आरटीपीसीआर जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है। सीएम योगी ने अधिकारियों को कोरोना जांच तेज करने के गुरुवार को ही निर्देश दिये थे।
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में चौबीस घंटे में 1 लाख 61 हजार 888 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 1 करोड़ 76 लाख 36 हजार 904 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। इतनी जांच अभी तक किसी प्रदेश में नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि 19 नवंबर से 30 नवंबर के बीच फोकस टेस्टिंग का एक अभियान चलाया जा रहा है। कल शहरों की मलिन बस्तियों में टेस्टिंग अभियान चलाया गया था। टेस्टिंग आज भी जारी है।
वहीं, दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए वहां से यूपी आने वालों की सैंपलिंग तेज हो गई है। नोएडा में सड़क मार्ग से आने वालों की रेंडम और औचक जांच हो रही है। बनारस और मुगलसराय समेत कई स्टेशनों पर ट्रेन से आने वालों की औचक कोरोना जांच शुरू की गई है। मुगलसराय स्टेशन पर तो दिल्ली से आने वाले हर यात्री की जांच हो रही है। वहीं वाराणसी के मंडुवाडीह स्टेशन पर रैंडम जांच चल रही है।
शुक्रवार सुबह मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर एंटीजेन किट से जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचीं। 400 से अधिक यात्रियों की जांच की गई है। रैंडम तरीके से जांच हो रही है। यहां के मुख्य स्टेशन वाराणसी जंक्शन (कैंट) के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया है।
उधर, नोएडा के सेक्टर 37 बस स्टैंड पर लोगों का रैंडम रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। एडिशनल सीएमओ ने बताया कि जो लोग दिल्ली से आ रहे हैं हम उनका टेस्ट कर रहे हैं। कल हमने बॉटनिकल गार्डन पर किया था जिसका रिज़ल्ट बहुत अच्छा था। बहुत कम लोग पॉजिटिव पाए गए थे। आज दिखते हैं कि यहां क्या होता है।
कल ही सरकार की तरफ से बताया गया था कि दिल्ली से सटे जिलों में तेजी से कोरोना ने पांव पसार लिया है। यहां हो रही सैंपलिंग में भी तेजी लाई जा रही है। फिलहाल यूपी में हर रोज डेढ़ लाख के करीब टेस्टिंग हो रही है।