ब्रेकिंग:

यूपी में कोरोना से छह और लोगों की मौत, 251 नए मरीजों में मिला संक्रमण

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत हो गई। 251 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत के साथ राज्य में अब वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8642 हो गई है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य में 251 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इसी दौरान 380 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 6230 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 5,99,624 लोग संक्रमण की चपेट में आए, जिनमें से 5,84,752 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 1,12,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक दो करोड़ 75 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं। प्रसाद ने प्रदेश में आज कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि अपराह्न तीन बजे तक 1,12,264 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अभी तक कहीं से भी टीके के प्रतिकूल प्रभाव की कोई शिकायत नहीं मि

Loading...

Check Also

प्रयागराज-महाकुंभ-2025 में उपमुख्यमंत्री मौर्य ने महिला स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को सम्मानित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : महाकुंभ प्रयागराज 2025 के सेक्टर 1 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com