ब्रेकिंग:

यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों की मौत, 24 घंटे में 379 नए संक्रमित मिले

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से चार मरीज़ों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों की संख्‍या 8,580 हो गई है जबकि 379 नये संक्रमितों के पाये जाने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,96,904 तक पहुंच गया है।

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि 24 घंटे में छह मौतें हुई हैं जो पिछले छह-सात महीने के अंतराल में सबसे कम संख्‍या है।

उन्‍होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 379 नये संक्रमितों के सापेक्ष इसी अवधि में 622 मरीज़ों को स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में कुल 8,631 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जिनमें 2,948 घर में पृथक-वास में हैं जबकि 823 निजी अस्‍पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं और बाकी मरीज़ों का सरकारी अस्‍पतालों में उपचार चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना के अब तक 2.63 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com