अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में एक जून से कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने के संकेत हैं। बताया जा रहा है कि जिन जिलों में कोरोना केस की संख्या कम हो गई है वहां छूट मिलना तय है। अधिकारियों की मानें तो आनलॉक की प्रक्रिया में डीएम को होगा अहम निर्णय लेने का अधिकार दिया जाएगा।
वह अपने जिले की स्थिति को देखते हुए तय करेगा कि क्या खोलना है और क्या बंद रखना है। वैसे रात्रिकालीन और साप्ताहिक कर्फ्यू जारी रहेने की उम्मीद है। अनलाॅक पर पूरा निर्णय आज दोपहर तक आ जाएगाा। सीएम योगी टीम 9 के साथ बैठक के बाद इसके बारे मे बता सकते हैं।
– जिन जिलों में कोरोना के केस नाम मात्र हैं वहां के जिला प्रशासन को स्थानीय परिस्थियों के अनुसार निर्णय लेने की छूट रहेगी।
– ऐसे जिलों में बाजार को कुछ प्रतिबन्धों के साथ खोलने की अनुमति होगी।
– इसमें एक दिन एक साइड और दूसरे दिन दूसरी साइड की दुकाने खोली जा सकेगी।
-बड़े व भीड़-भाड़ वाले बाजारों में एक दूकान को छोड़ दूसरी दुकान खुल सकेंगी और दूसरे दिन बन्द वाली दुकाने खुल सकेंगी।
– साप्ताहिक बाजारों पर प्रतिबन्ध जारी रहेगा।
– स्कूल-कालेज बंद रहेंगे।
-कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के नियम लागू रहेंगे। या फिर दिन में दो शिफ्ट में कराए जाने की व्यवस्था होगी।
– धार्मिक स्थलों को खोलने की अभी अनुमति नहीं दी जाएगी।
– सार्वजनिक आयोजनों पर भी प्रतिबन्ध जारी रहेगा।
– शादी व अन्य समारोह में अधिकतम 25 लोगों के ही शामिल होने छूट जारी रहेगी।