ब्रेकिंग:

यूपी: मुख्यमंत्री योगी ने प्रशिक्षित लाभार्थियों को वितरित किए टूल किट व चेक

अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले तीन महिने में प्रदेश के 75 हजार कारीगरों और शिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। इन्हें प्रशिक्षित कर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना जोड़ते स्वावलंबी बनाया जाएगा।

इनके लिए आजादी के अमृत महोत्सव का यह सबसे बड़ा तोहफा होगा। यह बातें मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 21 हजार प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूल किट और 11 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत चेक वितरण के दौरान कहीं। मुख्य समारोह के साथ-साथ जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले तीन महीनों में 75 हजार कारीगरों और हस्तशिल्पियों को टूल किट और ऋण उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने विभाग के मंत्रियों से कहा कि वे गांव-गांव में कारीगरों, हस्तशिल्पियों के यहां पहुंचकर प्रोत्साहित करें। योगी ने कहा कि हमें कारीगरों को सम्मान देना होगा, वे ही हमारी धरोहर हैं।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन से और उनकी सेवा के 20 वर्ष के अवसर पर अगले 20 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। एमएसएमई विभाग के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आर्थिक मॉडल ने प्रदेश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का काम किया है। बहुत कम लोगों को इसकी समझ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के मोची, नाई, बढ़ई को मंच मिलना चाहिए। उन्हें सबल बनाना है। उन्हें उच्च प्रशिक्षण देकर तकनीकी से जोड़ना है और सर्टिफिकेट देकर साथ ही ट्रेनिंग के दौरान 250 रुपये प्रतिदिन प्रशिक्षण भत्ता देते हुए मजबूत बनाना है।

उन्होंने बताया कि आज तक एक लाख हस्तशिल्पियों को इस योजना से जोड़ा गया है, प्रशिक्षित करके टूलकिट उपलब्ध करवाए हैं। साथ ही कहा कि बहनें और माताएं यदि ठान लें तो प्रदेश को रेडीमेड गारमेंट का हब बनाने में देरी नहीं लगेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज दो महत्वपूर्ण दिन है एक तो भगवान विश्वकर्मा की जयंती और दूसरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन। प्रधानमंत्री के इस वर्ष छह अक्टूबर को सेवा के 20 वर्ष के रूप में पूरे हो रहे हैं।

मैं प्रदेश की जनता की तरफ से देश में जो उनकी ओर से की गई सेवाएं हैं उनके लिए हृदय से अभिनन्दन करता हूं। मोदी जी के प्रयास से जो खुशहाली आपके जीवन में प्रारंभ हुई है, देश-समाज को नई दिशा मिली है। उसको विकास के उत्सव में रूप में प्रदेश में सात अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत हुनरमंदों, कारीगरों और हस्तशिल्पियों को सम्मान देने वाले कार्यक्रम से की जा रही है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com