अशाेक यादव, लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में 476 पदों पर शनिवार को को मतदान कराया जायेगा। 349 प्रमुख क्षेत्र पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 825 प्रमुख क्षेत्र पंचायत पदो के सापेक्ष 1778 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें 68 नामांकन रद्द होने और 187 उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन वापस लिये जाने के फलस्वरूप 1710 वैद्य प्रत्याशी पाये गये हैं।
मनोज कुमार ने बताया कि कल 476 प्रमुख क्षेत्र पंचायत पदों पर पूर्वान्ह् 11.00 बजे से अपरान्ह् 3.00 बजे तक मतदान और अपरान्ह् 3.00 बजे से मतगणना करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद गोंडा के ब्लाक मुजेहना का कार्यकाल पूर्ण न होने के कारण निर्वाचन नहीं कराया जा रहा है।