लखनऊ। तमाम ऊहापोह की स्थिति पर विराम लगाते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को साफ कर दिया कि दसवीं की परीक्षा नहीं होगी, परीक्षार्थियों को सीधे प्रमोट कर दिया जायेगा।
वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा की समय अवधि भी घटा दी गयी है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब इंटरमीडिएट की परीक्षा डेढ घंटे की होगी और हाईस्कूल की परीक्षा को निरस्त करते हुए सीधे बच्चों को 11वीं में प्रमोट किया जायेगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण से फैली हुई महामारी के कारण उत्पन्न हुई असाधारण परिस्थितियां में, व्यापक छात्र हित तथा जनहित में, प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में निर्धारित कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
इस निर्णय से हाईस्कूल के 29 लाख 94 हजार 312 बच्चों को लाभ होगा। वहीं कक्षा 10 के बच्चों का कक्षा 11 में प्रोन्नति के विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को बनाने के निर्देश दिए जारी कर दिए गये हैं।