ब्रेकिंग:

यूपी: बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई ने असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद से दिया इस्‍तीफा

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी ने सिद्धार्थ विश्व विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। उन्होंने बताया कि अरूण द्विवेदी ने इस्तीफे में लिखा है कि मैं व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहा हूं।

बता दें कि सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय में मंत्री के भाई की नियुक्ति अल्पआय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे से हुई थी। विवादों में घिरने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।

डॉ. सतीश द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी के भी नौकरी में रहते हुए और उन्हें करीब 70 हजार रुपये मासिक से ज्यादा वेतन मिलते हुए गलत ढंग से ईडब्लूएस सर्टिफिकेट हासिल किया था। डॉ. अरुण भी पूर्व में वनस्थली विश्वविद्यालय में नौकरी करते थे।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई अरूण द्विवेदी की नियुक्ति के मामले में राजभवन को रिपोर्ट सौंप दी है। कुलपति प्रो. सरेंद्र दुबे ने भाई की नियुक्ति को लेकर अपना जवाब दे दिया है। बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व सोशल एक्टीविस्ट नूतन ठाकुर की शिकायत पर राजभवन ने जवाब तलब किया था।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र दुबे ने बताया कि राजभवन की ओर से अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता ने उनसे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व सोशल एक्टीविस्ट नूतन ठाकुर की शिकायत पर जवाब मांगा था। उनका कहना है कि बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई अरूण द्विवेदी की नियुक्ति को लेकर जो भी जवाब था, उसका विवरण दे दिया गया है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com