नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई हत्या की घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपराध पर झूठ बोल सकती है, लेकिन उस पर लगाम नहीं लगा सकती। प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, ‘यूपी में पिछले 3 दिन से अपराधियों ने प्रदेश को अपराध का अड्डा बना दिया है। वाराणसी, सोनभद्र, बिजनौर, नोएडा और कानपुर में हत्याएं हुईं और अलीगढ़ में अपहरण के बाद एक बच्चे की हत्या कर दी। प्रियंका ने कहा कि बीजेपी सरकार की नाकामी साफ दिखाती है कि सरकार अपराध पर झूठ बोल सकती है, उन्हें रोक नहीं सकती। बता दें कि, ट्वीट में प्रियंका गांधी ने नोएडा में रागिनी गायक की गोली मारकर हत्या, 10 लाख रुपये फिरौती न देने पर अलीगढ़ में कारोबारी के बेटे की हत्या, बिजनौर में दोहरे हत्याकांड के आरोपी द्वारा युवती की गोली मारकर हत्या, वाराणसी में दिनदहाड़े तहसील परिसर में बस संचालक की गोली मारकर हत्या और नगर पंचायत चैयरमेन की गोली मारकर हत्या जैसी घटनाओं का जिक्र किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपराध पर झूठ बोल सकती है, लेकिन उस पर लगाम नहीं लगा सकती। प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, ‘यूपी में पिछले 3 दिन से अपराधियों ने प्रदेश को अपराध का अड्डा बना दिया है। वाराणसी, सोनभद्र, बिजनौर, नोएडा और कानपुर में हत्याएं हुईं और अलीगढ़ में अपहरण के बाद एक बच्चे की हत्या कर दी।
यूपी बना अपराधियों का अड्डा, जुर्म रोकने की बजाय झूठ बोल रही बीजेपी: प्रियंका
Loading...