अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण करने के साथ उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान पूरे जोर शोर से जारी है। जल्द ही यूपी 9 करोड़ लोगों को टीके की खुराक देने वाला पहला राज्य बन जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-09 की बैठक में कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जल्द ही हम 9 करोड़ से अधिक कोविड डोज देने वाले देश के प्रथम राज्य होंगे। अब तक प्रदेश में 7 करोड़ 45 लाख से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है।
जबकि 1.52 करोड़ से ज्यादा लोगों ने दोनों डोज का कवर पा लिया है। मंगलवार को 10 लाख 80 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया। इस प्रकार प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 8 करोड़ 97 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।
उन्होंने कहा कि कोविड टेस्टिंग में 66 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। राज्य में 182 संक्रमितों का उपचार हो रहा है। औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गई है। इसके अलावा रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।
वहीं, पिछले 24 घंटे में हुई 2 लाख 21 हजार 226 सैंपल टेस्टिंग में 19 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और मात्र 9 जिलों में ही नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 538 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।