ब्रेकिंग:

यूपी बजट सत्र 2021: राज्यपाल ने की कोरोना काल में प्रदेश सरकार के किए गए कार्यों की सराहना

अशाेक यादव, लखनऊ। विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत के पहले दिन गुरुवार को सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुये राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।

विपक्षी सदस्यों के शोरशराबे के बीच शुरू हुये अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा, ”कोरोना काल में जिस तरह से प्रदेश सरकार ने कार्य किये उसकी सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है।

प्रदेश में अब 125 सरकारी और 104 निजी प्रयोगशालाएं हैं जहां कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। प्रदेश में करीब दो लाख कोरोना जांच प्रतिदिन की जा रही है। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का काम भी बहुत तेजी से हो रहा है।”

राज्यपाल ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा, ”कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार ने दूसरे प्रदेशों के श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने का काम तो किया ही साथ ही कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से सकुशल उनके घर पहुंचाया।”

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रदेश में कोई भी चीनी मिल बंद नहीं हुई। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और माफियाओं की संपत्ति को जब्त किया। उन्होंने कहा कि अब तक एक हजार से अधिक माफिया को जेल भेजा गया तथा अनेक ने अदालत में आत्मसर्मपण किया।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com