अशाेक यादव, लखनऊ। विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत के पहले दिन गुरुवार को सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुये राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।
विपक्षी सदस्यों के शोरशराबे के बीच शुरू हुये अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा, ”कोरोना काल में जिस तरह से प्रदेश सरकार ने कार्य किये उसकी सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है।
प्रदेश में अब 125 सरकारी और 104 निजी प्रयोगशालाएं हैं जहां कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। प्रदेश में करीब दो लाख कोरोना जांच प्रतिदिन की जा रही है। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का काम भी बहुत तेजी से हो रहा है।”