पंचायत चुनाव के पहले चरण के 18 जिलों में तमाम उम्मीदवार बगैर चुनाव लड़े ही निर्विरोध चुन लिए गये। राज्य निर्वाचन आयोग के कण्ट्रोल रूप में प्रभारी एस.के.सिंह ने यह जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार इन 18 जिलों में जिला पंचायत सदस्य का एक, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 550, ग्राम प्रधान के 85 और ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 69541 पदों पर उम्मीदवार नामांकन दाखिले, जांच और नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्विरोध निर्वाचित हो गये क्योंकि इन पदों पर किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल ही नहीं किया।
सबसे ज्यादा 37 ग्राम प्रधान जौनपुर जिले में निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं। इसी तरह आगरा में सर्वाधिक 55 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं।
पहले चरण में निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों का ब्यौरा
जिला जिपं सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य
अयोध्या 0 20 0 4998
आगरा 0 55 2 4932
कानपुर नगर 0 17 1 3175
गाजियाबाद 0 20 0 774
गोरखपुर 0 28 1 8411
जौनपुर 0 62 37 2779
झांसी 0 20 0 4093
प्रयागराज 0 44 7 5207
बरेली 0 36 2 7017
भदोही 0 13 8 2407
महोबा 0 15 1 838
रामपुर 0 15 4 949
रायबरेली 0 39 2 6601
श्रावस्ती 0 9 1 1982
संत कबीर नगर 0 19 1 3542
सहारनपुर 0 40 2 5904
हरदोई 1 78 15 4369
हाथरस 0 20 1 1563