ब्रेकिंग:

यूपी पंचायत काउंटिंग : कन्नौज में मतपेटियों में पानी निकलने से मचा हड़कंप

अशाेक यादव, लखनऊ। कन्नौज जिले की सौरिख ब्लॉक में मतगणना के दौरान ग्राम पंचायत खड़िनी के कमरा नंबर नौ में बूथ संख्या 212 एवं 213 की मतदान पेटी जब खोली गई तो मतपेटियों में पानी निकलने से हड़कंप मच गया।

अधिकारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए कारण जानने में जुट गए। मतगणना के दौरान नगर के गंगा सिंह महाविद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया। जब कमरा नंबर नौ में मतगणना के दौरान ग्राम पंचायत खड़िनी के बूथ संख्या 212 एवं 213 की मत पेटियां खोली गई, तो उसमें बैलट पेपर भीगे हुए निकले।

मतगणना कर्मियों ने इसकी सूचना निर्वाचन अधिकारी को दी। निर्वाचन अधिकारी ने कमरे में पहुंचकर निरीक्षण करते हुए इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जिसमें लगभग एक दर्जन मतपेटियों के नीचे पानी देखा गया।

अधिकारी फिलहाल कारणों की जानकारी में जुटे हुए हैं। वहीं निर्वाचन अधिकारी दयाराम यादव ने बताया कि फर्श से सीढ़न के कारण मतपेटियों तक पानी पहुंचा है। वहीं इस घटना से प्रत्याशियों की सांसें अटक गई हैं। फिलहाल प्रत्याशी असमंजस की स्थिति में हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com