ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव 2022: स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को दिलाई भाजपा की सदस्यता

लखनऊ। कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इसी मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

भाजपा में शामिल होने के बाद असीम अरुण ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं, संतुष्ट हूं, भारतीय जनता पार्टी की नए नेतृत्व को या विकसित करने की सोच है। वह इसे एक योजना की तरह चलाते हैं। मैं भी इसी योजना की एक कड़ी हूं, मैं पार्टी का बहुत आभारी हूं कि मुझे यह अवसर दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगीराज में यूपी में कानून व्यवस्था बहुत सुधरी है। मैं सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पुलिस को ही नहीं बल्कि पूरी व्यवस्था को ऐसी शक्ति दी जिससे सुधार हो सका।

पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने भी असीम अरुण का भाजपा में आने पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान असीम अरुण ने कहा, भाजपा ने मुझे और अधिक सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति चुनने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा, ऐसे कई काम हैं जो मैं अपने कार्यकाल के दौरान नहीं कर सका, इसलिए राजनीति में आने का फैसला किया। उन्होंने कहा, मैं पीएम मोदी से भी प्रभावित हूं, जिन्होंने विकास की नई राह दी है।

कानपुर में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात रहे आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने 8 जनवरी को नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में आने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वो 15 जनवरी को आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे और सरकार ने उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया है।

असीम अरुण कन्नौज के ही रहने वाले हैं. इस क्षेत्र में उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है। अब चुनावी मैदान में वे उसी पहचान और अनुभव का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं। वैसे असीम अरुण के पिता स्वर्गीय श्री राम अरुण उत्तर प्रदेश के दो बार डीजीपी रह चुके हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com