ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव 2022: सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की सूची, अखिलेश करहल से लड़ेंगे चुनाव

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने 156 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। सपा की इस लिस्ट में अखिलेश यादव व आजम खान का भी नाम शामिल है। अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा पहले ही हो गई थी। सपा की नई लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे का नाम नहीं हैं।

जहां सपा ने रामपुर सीट से सपा सांसद आजम खां को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान स्वार सीट से दावेदारी पेश करेंगे। साथ ही आपको ये बता दें कि बीते कुछ दिनों सुर्खियों में चल रहे कैरान सीट से सपा ने नाहिद हसन को टिकट दिया है। नाहिद हसन गैंगस्टर ऐक्ट में जेल में बंद हैं।

वहीं, जसवंत नगर से शिवपाल यादव, नकुड़ से धर्म सिंह सैनी, सहारनपुर देहात से आशु मालिक, मांट से संजय लाठर, बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन, ऊंचाहार से मनोज पांडे, घाटमपुर से भगवती सागर, तिंदवारी से ब्रजेश प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है। हाल ही में बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह ऊंचाहार से मनोज पांडे दावेदारी पेश करेंगे।

 

Loading...

Check Also

भाजपा युवाओं को नौकरी नहीं, महंगाई – बेरोजगारी – भ्रष्टाचार चरम पर: डिम्पल यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव ने कहा है …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com