ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव 2022: शिवपाल यादव 28 जनवरी को भरेंगे पर्चा

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 28 जनवरी को अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनाव चिन्ह साइकिल के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। शिवपाल ने यह जानकारी सोमवार को ट्विटर के जरिये साझा की।

उन्होने लिखा “ आगामी 28 जनवरी, दिन-शुक्रवार, पूर्वाह्न 11:30 बजे चुनाव आयोग द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल व अन्य दिशा-निर्देशों के साथ इटावा की जसवंत नगर विधानसभा सीट से सपा एवं प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करूंगा।”

गौरतलब है कि शिवपाल की पार्टी प्रसपा ने हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा (शिवपाल) को उनकी परंपरागत सीट जसवंतनगर का टिकट दिया है। वह सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल के साथ चुनावी रणक्षेत्र में उतरेंगे। शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर विधानसभा सीट से 1996 से लगातार एमएलए बने हुए है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com