अशाेक यादव, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर 85 और सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। इसमें पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को कन्नौज से, अदिति सिंह को रायबरेली से, हरदोई से विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल को, बिधूना से रिया शाक्य को टिकट दिया गया है।
85 उम्मीदवारों में 15 महिलाएं हैं। साथ ही बसपा से भाजपा में आए रामवीर उपाध्याय समाजवादी पार्टी से आए नितिन अग्रवाल का बी नाम शामिल है। वहीं सपा से आए हरिओम यादव को भाजपा ने सिरसागंज से उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि आज शुक्रवार को चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिये शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही दूसरे चरण में नाै जिलों के 55 विधान क्षेत्रों में सीटों पर आज से उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गयी। दूसरे चरण के चुनाव में शामिल 55 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आयोग ने आज लगभग 11 बजे दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 10 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गयी थी।
इस चरण के लिये नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है। इसके साथ ही पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर नामांकन आज खत्म हो गया।