ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव 2022: बसपा ने जारी की 53 उम्मीदवारों की सूची, कुलदीप नारायण देंगे अखिलेश को चुनौती

अशाेक यादव, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये गुरुवार को 16 जिलों की 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। बसपा की सूची में मैनपुरी जिले की करहल सीट से कुलदीप नारायण का नाम शामिल है। करहल सीट पर वह समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को चुनौती देंगे। जबकि इटावा जिले की जसवंतनगर सीट पर अखिलेश के चाचा और प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ बसपा बृजेन्द्र प्रताप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।

इसके अलावा एटा सीट पर सपा से टिकट कटने से नाराज होकर बसपा में शामिल हुये अजय सिंह यादव को बसपा ने एटा सीट से ही उम्मीदवार घोषित कर दिया। वहीं, बसपा सरकार में मंत्री रहे रतन लाल अहिरवार के बेटे रोहित रतन अहिरवार को पार्टी ने मऊरानीपुर (सु) सीट से प्रत्याशी बनाया है।

jagran

jagran

jagran

बसपा की इस सूची में दो मुस्लिम और छह महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इससे पहले आज सुबह भी बसपा ने चार जिलों की छह विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

Loading...

Check Also

किश्तवाड़ में आतंकी हमला, ग्राम रक्षा समूह के दो सदस्यों की अपहरण के बाद हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com