ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव 2022 : तीसरे चरण की 59 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से

अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। तीसरे चरण में तीसरे चरण में कुल 2,15,75,430 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस चरण में नामांकन की अन्तिम तिथि 1 फरवरी है। 4 फरवरी तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं जबकि 20 फरवरी को मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तीसर चरण के मतदान के लिए 25 जनवरी को अधिसूचना जारी होते ही हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, एवं महोबा की 59 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। इस चरण में 15 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

आज से इन सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी आरंभ : हाथरस (सु.), सादाबाद़, सिकन्दरा राऊ, टूण्डला (सु.), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमांपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (सु.), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (सु.), करहल, कायमगंज , अमृतपुर, फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (सु.), जसवंतनगर, इटावा, भरथना (सु.), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (सु.), रसूलाबाद (सु.), अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (सु.), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैण्टोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर (सु), माधौगढ़, कालपी, उरई (सु.), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (सु.), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (सु.), हमीरपुर, राठ (सु), महोबा एवं चरखारी विधान सभा सीट शामिल हैं।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com