अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव में इस बार प्रदेश के दिग्गज नेता उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह चुनाव लड़ने नजर नहीं आएंगे। सूत्रों की मानें तो बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इस मामले में ये बड़ा फैसला लिया है। इस बार ये दोनों नेता चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे।
सूत्रों के मुताबिक ये नेता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे, और चुनाव प्रचार में योगदान देंगे जिससे पार्टी 300 प्लस सीट का लक्ष्य हासिल कर सके। वहीं बीजेपी की तरफ से सीएम योगी जहां गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट से खम ठोंकते नजर आएंगे।
बता दें कि बीजेपी ने ये फैसला काफी सोच समझकर लिया है। बीजेपी का मानना है कि 300 प्लस सीटें लाने के लिए पार्टी को काफी काम करना होगा। गौरतलब है कि यूपी चुनाव के जितने भी ओपिनियन पोल आ रहे हैं सभी में बीजेपी को 300 से कम सीटें मिलती दिख रही हैं। इसलिए पार्टी कुछ कद्दावर नेताओं को चुनाव न लड़ाने की प्लानिंग कर रही है।