अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव करीब आते ही नेताओं के नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सोमवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मैनपुर की करहल सीट से नामांकन पत्र भरा है। इस मौके पर चाचा शिवपाल यादव ने एक ट्वीट किया है।
उन्होंने भतीजे अखिलेश को चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद दिया है। उन्होंने अखिलेश यादव के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि करहल से नामांकन पर प्रिय अखिलेश को बधाई और रिकॉर्ड मतों से जीत की अग्रिम शुभकामनाएं। जनता का आशीर्वाद और दुआएं आपके साथ है। बाईस में आपके नेतृत्व में सपा गठबंधन सरकार कामयाबी की नई इबारत लिखेगी और गरीबों व मजलूमों के सपने को आप साकार करेंगे। यशस्वी भव…।