अशाेक यादव, लखनऊ। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में गैर-यादव ओबीसी के बीच अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए बीते मंगलवार को ओबीसी सम्मेलनों और बैठकों की एक श्रृंखला शुरू की है। इन बैठकों का समापन 18 सितंबर को अयोध्या में एक विशाल सभा आयोजित होगी. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
यह पहल मोदी मंत्रिपरिषद में हाल ही में शामिल किए गए केंद्रीय मंत्रियों की जन-आशीर्वाद यात्रा के तुरंत बाद शुरू की गयी है, जिसका उद्देश्य ओबीसी के बीच उन जातियों तक पहुंचना था, जिन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिया गया है। वहीं, मेरठ के अलावा दो, तीन और चार सितंबर को क्रमश: अयोध्या, कानपुर और मथुरा में लगातार तीन बैठकें होंगी। उसके बाद 8 सितंबर को काशी में और 9 सितंबर को गोरखपुर में एक और बैठक आयोजित की जाएगी।
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने बताया कि, “हम इन बैठकों के जरिये सभी विधानसभा सीटों पर ओबीसी मोर्चा के अपने कैडर को संगठित कर रहे हैं। ताकि एक बार फिर अगला विधानसभा चुनाव जीत सकें। वहीं, ” अयोध्या में बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य नेता होंगे शामिल। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता भेजा जा रहा है।